अपना सिबिल स्कोर कैसे सुधारे (10 Tips CIBIL Score Kaise Badhaye In Hindi) : एक अच्छा सिबिल स्कोर आपके अकाउंट की क्रेडिबिलिटी को बढ़ाता है। अगर आपके भी बैंक अकाउंट है और आप उनका use किसी भी प्रकार के लोन या किसी प्रोडक्ट को परचेस करने के लिए फाइनेंस करने में करना चाहते हैं। तो आपको यह जानना जरूरी है कि आपके बैंक अकाउंट का सिबिल स्कोर कैसा है और अगर आपका सिविल स्कोर खराब है, तो हम अपना सिबिल स्कोर कैसे सुधारे (cibil score kaise sudhare).
पिछले आर्टिकल में हमने विस्तार से जाना था कि सिविल स्कोर क्या होता है, किसी भी consumer का CIBIL Score क्या होना चाहिए। हम अपने आज के इस आर्टिकल में जानेंगे। हम आपको ऐसे 10 टिप्स बताएंगे जो आपके सिबिल स्कोर को सुधारने में, उसे ठीक करने में आपकी मदद करेंगे। आप यह भी जानेंगे कि अपना सिबिल स्कोर अच्छा रखने के लिए हमें वह कौन-कौन से काम करनI चाहिए।
सिबिल स्कोर कैसे सुधारे 10 Best Tips
हम अपना सिबिल स्कोर कैसे सुधारे, इसके लिए हमने नीचे बुलेट्स पॉइंट में 10 ऐसे बिंदु आपको बताए हैं और उन्हें बहुत अच्छे से एक्सप्लेन किया है। इन सभी पॉइंट्स को फॉलो करके अपने एकाउंट्स का सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं। इसलिए उम्मीद है कि आप इसे ध्यान से पढ़ेंगे और अपना सिबिल स्कोर सुधार सकेंगे।
- Buy You Report To Know Your Fault
- Pay Bills On Time
- Try For Single Credit Window
- Monitor Your Credit Utilization Ratio
- Monitor your Credit Score Periodically
- Use Single Credit Card
- Diversify The Way Of Credit
- Don’t Close Your Account Having Good Transactional History
- Monitor Your Transaction
- Make Good Level of Balance In Your Account
Buy You Report To Know Your Fault
सबसे पहले आपको बता दें कि लोग सामान्य तौर पर अक्सर कुछ ऐसी कॉमन गलतियां करते हैं। जिनकी वजह से उनका CIBIL Score खराब हो जाता है। लेकिन फिर भी आप जानना चाहते हैं कि उन बड़ा गलतियों में भी अपने खासकर अपने अकाउंट या फिर अपने क्रेडिट सिस्टम के साथ ऐसी कौन सी गलती की है जिसके वजह से आपका सिबिल स्कोर खराब हो रहा है तो आप अपना सिविल स्कोर रिपोर्ट खरीद सकते हैं।
आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। जैसा कि हमने इस टॉपिक का टाइटल भी लिखा है कि Buy You Report To Know Your Fault. इसका मतलब यह है कि अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो यह रिपोर्ट मुख्य रूप से आपकी उन common गलतियों में भी आपकी उन गलतियों को बतायगा जो अपने कर रखी है।
Where We Can Buy CIBIL Report
आपकी अपनी इस सिबिल रिपोर्ट को buy करने के लिए आप CIBIL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के माय रिपोर्ट क्षेत्र में जाकर इसे Buy कर सकते हैं। आपको बता दें की मात्रा ₹550 में ये आपको आपका CIBIL SCORE भी बताएगा और आपके द्वारा की गई गलतियां भी बताए जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि आप अपना सिबिल स्कोर कैसे सुधारे। आप इस CIBIL लिंक पर क्लिक करके भी सिविल की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपना रिपोर्ट को मात्र ₹550 में purchase कर सकते हैं।
Pay Bills On Time
अपने अपने बैंक अकाउंट से लिंक जिस भी प्रकार के goods and services को purchase करके रखा है। उसकी एक fixed payment date होती है। जिस पर आपको बिल पेमेंट करनी होती है। आप कोशिश करें कि किसी भी तरह से डेट एक्सपायर ना हो और अपने सारे के सारे क्रेडिट बिल समय पर पे करें। यह आपके क्रेडिट स्कोर को, सिबिल स्कोर को बढ़ाने में बहुत ही मदद करता है।
Try For Single Credit Window
अपने purchasing habbit या flexive facilities के कारण हम unwanted and extra purchaseing कर लेते हैं। कहने का अर्थ ये है कि हमारे किसी एक product की EMI complete नहीं होती है या उसका क्रेडिट समाप्त नहीं होता है और हम फिर से एक और क्रेडिट ओपन कर लेते हैं। जिसकी वजह से हमारा सिबिल स्कोर खराब होता है। इसलिए हमारी सलाह है कि जब तक किसी एक प्रोडक्ट का क्रेडिट कंप्लीट ना हो तब तक कोशिश करें कि दूसरा क्रेडिट विंडो ओपन ना हो।
Monitor Your Credit Utilization Ratio
क्रेडिट कार्ड का use इन दोनों बहुत ही आम होता जा रहा है। हर एक salaried person जिसकी monthly income ₹30000 से ऊपर है। वैसे सभी लोग क्रेडिट कार्ड का use करने लगे हैं। अपने इसी क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट में वह इतना ज्यादा खर्च कर देते हैं। जो की credit card की limit को exceed कर जाता है। जिस वजह से उनका सिबिल स्कोर खराब होता है। सिबिल की ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा रहा है, कि अपने क्रेडिट कार्ड का use क्रेडिट लिमिट के 30% से ज्यादा नहीं करने से healthy credit utilization ratio बना रहता हैं और हमारा अच्छा सिबिल स्कोर बनाने में मदद करता हैं।
Monitor your Credit Score Periodically
हमारे मंथली ट्रांजैक्शन, मंथली क्रेडिट के बिल, उनके पेमेंट्स, हम इनका किस तरह से use कर रहे हैं। इसके आधार पर हमारा सिबिल स्कोर घटता या बढ़ता है। इसलिए यह जरूरी है कि हम मंथली बेसिस पर अपने क्रेडिट स्कोर को मॉनिटर करें अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहें। आप यह काम बिल्कुल फ्री कर सकते हैं।
अपने सिविल स्कोर को मॉनिटर करने के लिए आपको किसी भी तरह के पैसे देने की जरूरत नहीं है। अगर आप Google Pay, Phone Pe use करते हैं तो इन एप्लीकेशंस के माध्यम से आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।
Use Single Credit Card
Use Single Credit Card: इस बात की कही कोई इंस्ट्रक्शन या कोई बाध्यता नहीं है, कि आप सिंगल क्रेडिट कार्ड ही उपयोग करें। लेकिन यहां यह सालाह इसलिए दी जा रही है। क्योंकि हमें आसानी से अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो जाते हैं l लेकिन उन्हें सही तरीके से बैलेंस करना उनके क्रेडिट स्कोर को सही तरीके से मेंटेन हम नहीं कर पाते l। जो हमारा सिबिल स्कोर खराब करता है। इसलिए कोशिश करें की सिंगल use ऑफ क्रेडिट कार्ड ही अपनाएं।
उम्मीद है आपको हमारे आर्टिकल अपना सिविल स्कोर कैसे सुधारे अच्छा लग रहा होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ी भी जानकारी मिल रही हो। तो आपसे अनुरोध है, कि इस आर्टिकल को लोगों तक जरूर शेयर करें।
Diversify The Way Of Credit
अगर आपकी जरूरत के अनुसार आप multiple credits लेते हैं तो इस स्थिति में आप अपने क्रेडिट लेने की habit। को diversify करके रखें आप ऐसा ना करें कि किसी सिंगल विंडो जैसे कि किसी एक क्रेडिट कार्ड से अपने multiple credit या surplus credit ले लिया हो । अपने क्रेडिट को डायवर्सिफाई करने के लिए अलग-अलग चीजों का उपयोग करें। जैसे credit card, loan, mortgages, Bonds, Lic .
Don’t Close Your Account Having Good Transactional History
एक इंसान multiple bank accounts run करता हैं। ऐसे में ये possible हैं की past में किसी बैंक account से उस व्यक्ति ने बेहतरीन credit limit रख कर। एक अच्छा credit score maintain किया हो। इस स्थिति में अपने किसी भी bank account को close न करें। जिसमे आपने एक अच्छा क्रेडिट पेमेंट सिस्टम को मेंटेन किया हो। फ्यूचर में यह आपकी क्रेडिट लिमिट क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में हेल्प करता है।
Make Good Level of Balance In Your Account
अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपको जरूरत है कि अपने अकाउंट में मिनिमम लेवल और बैलेंस को जरूर मेंटेन करें। क्योंकि जब आप लोन लेने के लिए जाते हैं तो कहीं न कहीं यह कारण भी आपके सिविल स्कोर को घटाता हैं। आप किसी भी बैंक में अपना बैंक अकाउंट रखे तो एक मिनिमम बैलेंस को अपने अकाउंट में जरूर मेंटेन करें।
Monitor Your Transaction
अपने ट्रांजैक्शन को जरूर मेंटेन करें। इन दिनों पेमेंट करते वक्त लोग मल्टीप्ल गेटवे आफ पेमेंट का उपयोग करते हैं। जिनमें से upi हो या फिर कोई other methods of payment gateway, various applications का उपयोग करते हो। ऐसे में आप अपने किस एप्लीकेशन से कितना ज्यादा ट्रांजैक्शन कर रहे हैं। वह एप्लीकेशन या मेथड आफ ट्रांजैक्शन सेफ है कि नहीं इस चीज को भी जरूर ध्यान दें।
Conclusion
दोस्तों आपको हमारा यह आज का आर्टिकल सिविल स्कोर कैसे सुधारे कैसा लगा हमें जरूर बताएं। अपने इस आर्टिकल में हमने मुख्य रूप से सिबिल स्कोर को सुधारने के लिए हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। वह कौन से ऐसी 10 आदतें हैं जो हमें अपने ट्रांजैक्शन के दौरान अपनाना चाहिए या फिर हमें ट्रांजैक्शन करने के दौरान, क्रेडिट लेने के दौरान क्या नहीं करना चाहिए यह हमने बहुत अच्छे से बताया है।
अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा है तो आप जरूर यह समझ गए होंगे कि अपना सिविल स्कोर आप कैसे सुधार सकते हैं धन्यवाद।