आज हम आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे बताने जा रहे हैं। हम आपको ऐसा सस्ता और टिकाऊ बिजनेस के बारे बताएंगे जिन्हे आप कम पूंजी में भी शुरू कर सकते हैं। आपको बता दे की नौकरी से आप सिर्फ अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। अगर अपना शौख पूरा करना है, तो हमें बिजनेस करना ही होता है। इसलिए हम आपको आज ऐसा सस्ता और टिकाऊ बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। किसी भी मौसम किसी भी सीजन में आप इनसे पैसे कमा सकते हैं।
12 महीने चलने वाला बिजनेस सूची
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है ? नीचे हमने 12 महीने चलने वाले 10 तरह के बिजनेस आइडिया दिए हैं। आपको इनमे से जो अच्छा लगे ये इनमे से जिस किसी भी बिजनेस से आप अपने आप को कनेक्ट कर सकें। आप उस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं:
- कपड़े का बिजनेस
- T-shirts printing business
- Internet help and stationary Centre
- Cement and Steel Dealer Retailer Business
- E-Commerce franchisee Business
- Dairy business Idea
- Beauty parlor business
- Ladies Tailor business
- Tiffin service business
- Medical Store Business
Business Idea knowledge
ऊपर बताए गए सभी बिजनेस के बारे जानने से पहले हम कुछ ऐसी बातों के बारे में जान लेते हैं। जो किसी भी बिजनेस को सफल बनाने में हेल्पफुल होती हैं। क्योंकि कोई भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए उनसे जुड़ी जानकारी को इकट्ठा करना और उसके अनुसार अपने काम को आगे बढ़ाना ही समझदारी होती हैं।
- संबंधित business के competitor के बारे में जानकारी रखनी चाहिए।
- Competitors के द्वारा अपने customers को दी जाने वाली services की knowledge को पता कर लें।
- Business की quality के improvement को लेकर मार्केट में क्या updates आते हैं, उन्हें पता रखे और उसके अनुसार ही अपने equipment and products को उपलब्ध करें।
- कभी भी अपने product and services को सस्ता ना करें।
- Customer के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करें।
- अपने business को digital level पर जरूर register करे और social media के help से अपना network increase करें। जो आपके business को growth देगा। उसकी capacity building and customer reach को बढ़ाएगा।
- अभी के समय में आप देख रहे होंगे की हर व्यक्ति Facebook और Instagram जैसे social media account पर काफी समय बिताता हैं। इसलिए अपने business को भी ऐसे platform पर active करना बहुत जरूरी हैं।
कपड़े का बिजनेस
हमारे देश में लोग नए नए कपड़े की खरीदारी का बहाना चाहिए होता हैं। पर्व त्यौहार का अवसर हो यह सामान्य रूप से कभी शॉपिंग करने के लिए जा रहे हो। सभी लोग कपड़े खरीदने का मौका नहीं चूकते। यह देखा भी गया है कि हमारे देश में टेक्सटाइल इंडस्ट्री सबसे ज्यादा ग्रोथ में रहती है।
कपड़े के बिजनेस में भी अलग-अलग कैटेगरी होती है। जैसे की रेडीमेड कपड़े का बिजनेस, छोटे बच्चों के कपड़े का बिजनेस, रेडीमेड कपड़ों का होलसेल मार्केट। इन सभी में कपड़े का बिजनेस करने का तरीका थोड़ा अलग अलग होता है। लेकिन सब में प्रॉफिट बहुत ही ज्यादा है।
होलसेल कपड़े का बिजनेस में हमें प्रॉफिट 15% से 25% मानकर चलना चाहिए और मार्केट रिसर्च के अनुसार भी होलसेल कपड़े का बिजनेस में इतना प्रॉफिट रहता है। लेकिन वही अगर हम रिटेल रेडीमेड कपड़े का बिजनेस या फिर रिटेल कपड़े का बिजनेस के बारे में बात करें तो उसमें प्रॉफिट होलसेल से ज्यादा होता है। रिटेल मार्केट में प्रॉफिट 30 से लेकर के 40% तक का होता है।
T-shirts printing business
T-shirts printing business को हम कपड़े के बिजनेस के अंदर ही रखते हैं। क्योंकि यह भी उसी की एक ब्रांच है। अंतर सिर्फ इतना है कि इसमें हम सेकंड स्टेज ऑफ टेक्सटाइल में machines, technology market trends और अपनी creativity से डिजाइनिंग का उपयोग करके अपने product को quality product में change करते हैं और उसकी price को increase करने में यह हेल्प करता है।
इसको समझने की कोशिश करें तो यह कुछ इस तरह से है की मार्केट में अलग-अलग mems, dialauges, deaigns trends में चलते रहते हैं।जिन्हें symbol and expression के रूप में स्टेटमेंट के रूप में शर्ट में प्रिंट करके शर्ट की क्वालिटी को बढ़ाया जाता है। उसके प्राइस को बढ़ाकर बेचा जाता है। Youth इस तरह के designs को सबसे ज्यादा पसंद करते है।
इसके लिए आपको प्रिंटिंग मशीनस की जरूरत पड़ती है जो आपके प्रोडक्ट में वैल्यू एडिशन का काम करती है । T शर्ट प्रिंटिंग का एक अलग ही बिजनेस होता है इसे भी आप अपने छोटे से कमरे में सेटअप करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Internet help and stationary Centre
आज internet के माध्यम से तमाम काम किए जाते हैं। लेकिन सभी लोगों को या तो इसका उपयोग नहीं आता या अपने-अपने फील्ड में इसकी जानकारी नहीं होती है या फिर उनके पास इतना समय नहीं होता है कि इंटरनेट के द्वारा सभी कामों को वह खुद से कर सके इसके लिए उन्हें इंटरनेट हेल्प एंड स्टेशनरी सेंटर पर जाने की जरूरत पड़ती है।
काम के बारे में बात करें तो स्टूडेंट से लेकर के बड़े बुजुर्ग तक को इसकी जरूरत पड़ती है। स्टूडेंट के लिए कॉलेज के फॉर्म भरने स्कूल के फॉर्म भरने, या फिर सरकारी एक्जाम की तैयारी के लिए जो फॉर्म निकलते हैं उन्हें भरने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती हो या फिर वर्किंग प्रोफेशनल को अपने तमाम फाइनेंशियल कामों को मैनेज करने के लिए किसी third person या शॉप की जरूरत पड़ती है।
इस तरह के इंटरनेट हेल्प एंड स्टेशनरी सेंटर खोलकर भी आप महीने के 25 से ₹30000 आराम से कमा सकते हैं। यह भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस होता है क्योंकि ऐसा कोई सीजन या कभी समय नहीं होता है जिसमें लोगों इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है।
Cement and Steel Dealer Retailer Business
एक छोटे से कमरे में मात्र एक टेबल और कुर्सी लेकर और एक छोटा सा storage room को रख कर के आप सीमेंट एंड स्टील डीलर या रिटेलर का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है की बड़ी-बड़ी कंपनियां खुद ही आपका बिजनेस को प्रमोट करने उसे घर-घर तक गांव-गांव तक फैलने उसके प्रचार प्रसार में आपकी मदद करती है।
यहां तक कि आपके दुकान की डेंटिंग पेंटिंग से लेकर के कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए गिफ्ट भी बड़ी-बड़ी कंपनियां ही देती हैं। इसलिए यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा प्रॉफिटेबल माना जाता है।
E-Commerce franchisee Business
12 महीने चलने वाला बिजनेस: अगर आपके गांव या घर के 20 से 30 किलोमीटर के आसपास अभी तक Flipkart, Amazon ऐसी कंपनियों के e-commerce franchise business किसी ने नहीं स्टार्ट किया है तो आप जल्द से जल्द ऐसी E-commerce company की franchise लेकर के अपन business start कर सकते हैं इसमें ना तो आपको Marketing करने की जरूरत पड़ेगी ना ही किसी प्रकार का product आपको अपना sell करना पड़ेगा I
मात्रा आप इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर सिर्फ उसकी डिलीवरी को मैनेज करके बहुत ही अच्छा पैसा बना सकते हैं I इस बिजनेस की और खास बात यह है कि आप खुद तो पैसा कमाएंगे साथ ही साथ आप तीन से चार लोगों को नौकरी देंगे और अगर मुनाफे की बात करें तो स्टाफ की सैलरी दुकान के मेंटेनेंस इन सब के अलावे net profit के बात करें तो 25 से 30000 की प्रॉफिट आपको आसानी से हो जाती है I
क्योंकि आज लोग online shopping का trend बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है लोग जितना offline shopping नहीं करते हैं उससे कहीं ज्यादा online shopping करते हैं।
Dairy business Idea
डेरी बिज़नेस भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। हर एक घर में दूध की जरूरत हर दिन पड़ती है। ऐसे में आप डेरी बिज़नेस को दो तरीके से कर सकते हैं। पहले तो आप पैकेट बंद कंपनियों की डीलरशिप लेकर के पैकेट बंद दूध को बेच करके डेरी बिज़नेस कर सकते हैं। दूसरा की आप जानवरों को पालकर उसके लिए लोगों को रख करके dairy business कर सकते हैं।
दूसरे तरीका जो हमने आपको बताया है इसमें कहीं ना कहीं मेहनत थोड़ा सा ज्यादा है और प्रॉफिट भी बहुत ही ज्यादा है। दूसरी सबसे अच्छी बात यह है की डेरी बिज़नेस करने के लिए सरकार के द्वारा भी कई योजनाएं चलाई जाती हैं। इसमें आपको सब्सिडी दी जाती है। इस वजह से यह बिजनेस बहुत ही प्रॉफिटेबल बन जाता है।
Beauty parlor business
महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बेस्ट बिज़नेस आईडिया है। महिलाएं ब्यूटी पार्लर का बेसिक कोर्स सिख करके इस तरह के बिजनेस को अपने गांव मोहल्ले या फिर किसी भी बड़े शहर में इसे स्टार्ट कर सकती हैं। इसमें प्रॉफिट के अपार संभावना है। आपका स्किल जितना अच्छा होगा आप उतने अच्छे तरीके से इसमें प्रॉफिट कम सकती हैं। इसमें कस्टमर के कभी भी कमी नहीं रहती है। महिलाओं के लिए या बेस्ट बिजनेस आइडिया है।
Ladies Tailor business
ब्यूटी पार्लर बिजनेस आइडिया की तरह ही लेडीज टेलर का बिजनेस महिलाओं के लिए दूसरा सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है। महिलाओं को आप अक्सर देखते होंगे कि चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग करें, रेडीमेड शॉपिंग करें अपने लिए रेडीमेड कपड़े की परचेसिंग करें। लेकिन उन्हें लेडिस tailor के पास कपड़ों की फिटिंग के लिए जाना ही पड़ता है। दूसरी बात की महिलाओं में ड्रेस की वेराइटी बहुत ज्यादा होती है और सभी कपड़े खरीद कर उन्हें शीला करके पहनना हमेशा से पसंद करते हैं। इसलिए लेडिस डीलर का बिजनेस बहुत ही प्रॉफिटेबल रहता है।