एजुकेशन लोन कैसे मिलता है sbi bank : नमस्कार दोस्तों हम अपने आज के आर्टिकल में एजुकेशन लोन कैसे मिलता है, 12वीं के बाद एजुकेशन लोन कैसे लें, एजुकेशन लोन पर ब्याज कब से लगता है, एजुकेशन लोन कितना मिल सकता है ? इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे और खास करके हमारा आज का आर्टिकल आपको बतायगा कि एसबीआई से आप एजुकेशन लोन कैसे ले सकते हैं । यह सभी जानकारि आपको हमारा आज के इस आर्टिकल में मिल जाएगी । आपसे अनुरोध है कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और कोई भी जानकारी अगर अधूरी लगे या फिर कोई मन में शंका हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य पूछे।
12वीं के बाद की जाने वाली Higher studies के लिए अक्सर बच्चों को एजुकेशन लोन की जरूरत पड़ती है। एजुकेशन लोन के लिए सबसे पहले बच्चे स्टेट बैंक आफ इंडिया के बारे ही सोचते हैं। इसलिए आज हम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से एजुकेशन लोन कैसे ले सकते हैं ? इसी बारे में सारी जानकारी देंगे।
एजुकेशन लोन क्या होता हैं ?
बच्चों को अपनी 12वीं कंप्लीट करने के बाद हायर स्टडीज के लिए बाहर जाना पड़ता है । अलग-अलग तरह की डिग्रियों को लेने के लिए अच्छे कॉलेजेस मैं एडमिशन लेने पड़ते हैं उनके एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ते हैं और उन कॉलेज में एडमिशन के लिए अच्छी खासी मोटी फीस देनी पड़ती है। एक मिडिल क्लास या लोअर मिडल क्लास स्टूडेंट महंगे स्टडीज के लिए अपनी फी देने में असमर्थ होता है।
इस स्थिति में बैंक पैसे देकर हमारी मदद करते हैं। जिन्हें हम एजुकेशन लोन के नाम से जानते हैं। सरकार भी बच्चों की पढ़ाई के लिए बैंक में अलग-अलग तरह के एजुकेशन लोन स्कीम को चलती है जिसके तहत बैंक्स बच्चों को एजुकेशन लोन प्रोवाइड करते हैं। सीधे-सीधे तौर पर कहें तो हायर स्टडीज के लिए बच्चों को बैंक से दिए जाने वाले पैसों को एजुकेशन लोन कहा जाता है। जिसे बाद में बच्चें EMI देकर उस लोन को समात करते हैं
SBI से एजुकेशन लोन कैसे मिलता है ?
आईए जानते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से एजुकेशन लोन कैसे मिलता है : एजुकेशन लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें बैंक में लोन डिपार्टमेंट में जाकर वहां बैठे लोन मैनेजर से मिलकर उनसे बात करने की जरूरत होती है। हम उन्हें बताते हैं कि हम किस तरह की पढ़ाई के लिए उस बैंक से लोन लेना चाह रहे हैं।
Education loan को लेकर अक्सर कोई सरकारी योजना या बैंक की कोई स्कीम होती हैं। जो आपको लोन मैनेजर बताता हैं। यहां हम आपको हर वह जरूरी जानकारी देंगे जो आपको education loan लेने में आपकी मदद करेगी।
Education Loan के लिए जरुरी कागजात
एजुकेशन लोन दो तरह से मिलता है।स्टूडेंट के नाम पर या फिर स्टूडेंट के किसी guiardian के नाम पर। दोनों ही स्थिति में आपको गारंटी के रूप में आपके पैरेंट्स या किसी भी गारंटर की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों स्थितियों में यह जरूरी कागजात की जरूरत आपको पड़ती है:
- 12th Marksheet
- जिस कोर्स के लिए एडमिशन ले रहे हैं उसके entrance एग्जाम की मार्कशीट
- Student और उनके parents की domicile, cast and income proof
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पिछले दो सालो का ITR Guarantor का
- आपकी फोटो
- Parents का बिज़नस दिखा कर लोन ले रहे हैं तो बिज़नस की balance sheet
Education Loan Eligibility Criteria
ऊपर बताए गए चीजों के अलावा एजुकेशन लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बात करें तो एक स्टूडेंट की academics देखी जाती है।
- उनका कितना अच्छा एकेडमिक रहा है, बच्चे कितने अच्छे परसेंटेज से अपने 10th और 12th पास किए हैं।
- जिन कोर्सेज के लिए वह लोन ले रहे हैं उन कोशिश की जॉब ऑपच्यरुनिटीज क्या है।
- या फिर आप जिन कॉलेज में एडमिशन के लिए लोन ले रहे हैं उन कॉलेज में प्लेसमेंट को लेकर के कितनी अच्छी फैसिलिटी है। एजुकेशन फैसिलिटी को देखते हुए भी लोन दी जाती है।
- आपको बता दे की एजुकेशन लोन के लिए स्टूडेंट की आगे को लेकर के कोई बाध्यता नहीं है।
- आपके पहले से किसी भी तरह के कोई लोन बैंक से नहीं चल रहे होने चाहिए।
- आपके बैंक का सिबिल स्कोर या आपके पैरेंट्स के बैंक का अकाउंट का सिबिल स्कोर अच्छा हो तो भी एजुकेशन लोन या फिर किसी भी प्रकार के लोन मिलने में बहुत ही आसानी होती है।