सबसे अच्छा बेस्ट ट्रेडिंग ऐप कौन सा है : ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्स को लेकर लोग अक्सर जानकारी लेना चाहते हैं, की सबसे अच्छा ट्रेंडिंग एप कौन सा होगा ? जिसमे की हमे कम से कम brokerage charge लगे, मार्केट की जानकारी मिल जाए और स्मूथली हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसा कमा सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके सामने 5 Best Trading App In India में जिनका उपयोग किया जाता है। उनके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे कि कौन सा ऐप आपको ट्रेडिंग करने के लिए use करना चाहिए.. आपके लिए कौन सा trading application बेहतर है।
अगर आप शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए किसी ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानना चाह रहे हैं। जो आपको ऑनलाइन ट्रेडिंग फैसिलिटी प्रोवाइड कर सके, तो यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए हैं। इस आर्टिकल में आपको हम इंडिया के 5 बेस्ट ट्रेडिंग एप के बारे में जानकारी देंगे। जिनकी माध्यम से आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन करके शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं।
5 बेस्ट ट्रेडिंग एप
पहले हम आपको उन 5 best trading app के नाम बताते हैं, जिनके माध्यम से Demat account Open करके आप ट्रेडिंग कर सकते हैं। उसके बाद हम एक-एक करके उन सभी पांच एप्लीकेशंस के बारे में विस्तार से जानेंगे। नीचे बुलेट प्वाइंट्स में हमने उन पांच एप्लीकेशन के नाम दिए हैं:
- Zerodha
- AngelOne
- Grow
- 5 Paisa
- Upstox
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि वैसे तो ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए और भी बहुत सारे एप्लीकेशन और वेबसाइट मौजूद है। जिनके माध्यम से आप शेयर मार्केट में अपना पैसा लगा सकते हैं। लेकिन जब हम बेस्ट ट्रेडिंग एप्लीकेशन के बारे में बात करते हैं तो हमें कुछ चुनिंदा एप्लीकेशन या फिर चुनिंदा कंपनी के बारे में ही हम जानेंगे। इसलिए हमने यहां पर आपको सिर्फ 5 ट्रेडिंग एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
बेस्ट ट्रेडिंग एप Zerodha
Zerodha जिसका पूरा नाम Zerodha Broking Ltd हैं। यह एक इंडियन फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है। जिसकी स्थापना 2010 में हुई थी इस कंपनी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में हैं। इस कंपनी के फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ हैं। इस कंपनी की शुरुआत 15th August 2010 को हुई थी I इस कंपनी की अनुसार इंडिया में जो भी रिटेल ट्रेडिंग होई हैं , उसका 15% Zerodha के ट्रेडिंग app से ही होता हैं I
Zerodha Trading App Charges For Trades
ट्रेडिंग करते वक्त हर यूजर के लिए यह जानना जरूरी रहता है, कि वह किसी भी क्षेत्र में ट्रेड कर रहा हो। उसके द्वारा use किए जाने वाले ऐप कितना चार्ज काटते हैं। फिर चाहे वह इंट्राडे ट्रेडिंग करता हो, फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करता हो, equity, cash या comodity मे trade करता हो। आपके ब्रोकरेज फॉर्म के द्वारा कितने चार्ज काटे जा रहे हैं। यह बहुत ही मायने रखता है।
- For Each Delivery Trades : charge ₹0
- For each Intraday and F&O Trades on Equity, Currency and Commodity Trades : charge ₹20 or 0.03% (whichever is lower)
- All Direct mutual fund Investments : charge ₹0
- Call & Trade and RMS auto-squareoff: Additional charges of ₹50 + GST per order.
- For NRI account (non-PIS), 0.5% or ₹100 per executed order for equity (whichever is lower).
- For NRI account (PIS), 0.5% or ₹200 per executed order for equity (whichever is lower).
- If the account is in debit balance, any order placed will be charged ₹40 per executed order instead of ₹20 per executed order.
बेस्ट ट्रेडिंग एप Angel One
Angel one ltd का नाम पहले Angel Broking Ltd हुआ करता था। यह कंपनी NSE और BSE पर भी लिस्टेड हैं। इस कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी। कंपनी अपने पास 2 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर और 4.4 करोड़+ एप डाउनलोड क्लेम करती है। इसके अप के बारे में बात करें तो बहुत ही बेहतरीन इंटरफेस है जो आपको ट्रेडिंग के बेसिक से लेकर के एडवांस नॉलेज को अपने इंटरफेस में ही रिप्रेजेंट करती है।
Angel One Trading App Charges For Trades
इस ऐप के माध्यम से जब हम ट्रेड करते हैं, तो यह एप्लीकेशन शेयर मार्केट में परचेसिंग सेलिंग ट्रेडिंग के लिए कुछ इस प्रकार से चार्ज करते हैं I चार्ज की पूरी जानकारी के लिए आप ऊपर दिए चार्ज के लिंक पर जाकर के भी सारी जानकारी देख सकते हैं। यह जानकारियां इन एप्लीकेशंस के ऑफिसियल वेबसाइट से ली गई है।
- Equity में delivery, intrady, f&o में कंपनी ₹0 charge करती हैं, पर साथ ही eqity delivery के trades पर normal transaction charges apply होते हैं। जो की DP, Stamp duty, STT etc के वजह से होते हैं।
- For intraday : ₹0 brokerage upto ₹500 for first 30 days*
Then, lower of ₹20 or 0.03% per executed order - For Future & options : ₹0 brokerage upto ₹500 for first 30 days*
Then, ₹20 per executed order