पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है:-1 January 2024 से बढ़ गए है Interest Rate

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम : नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम जिसे post office mis scheme भी कहा जाता है। उस बारे में विस्तार से जानेंगे हम जानेंगे कि पोस्ट आफिस की इस स्कीम में कितना रेट ऑफ इंट्रेस्ट मिलता हैं। स्कीम को लाभ कौन के सकते हैं। इस स्कीम में कितना इन्वेस्ट किया जा सकता हैं और post office mis scheme से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगी। कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े और लोगो के साथ इसे शेयर जरूर करें।

Whatsapp Group
Telegram channel
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है ?

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम भारत सरकार की सरकारी स्कीम हैं जिसे पोस्ट ऑफिस और बैंक्स में भी one time investment कर के लाभ लिया जाता हैं। आज हम पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के बारे सारी जानकारी दे रहे हैं। बैंक्स में इस स्कीम के intrest में अंतर आ सकता हैं। बाकी सारी बाते समान रहती हैं। इस स्कीम में minimum lakh और maximum lakh तक का investment किया जा सकता हैं। यह बिल्कुल zero risk scheme हैं जिसमे की एक fixed rate of interest के अनुसार हर महीने आपकी घर बैठे earning होती हैं।

Post Office MIS Scheme के लिए जरूरी Documents और आवेदन

स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको अपने पोस्ट ऑफिस के नजदीकी शाखा में जाकर के पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम का आवेदन फार्म मांगना होगा। आवेदन में कुछ जरूरी जानकारी जैसे की single account या joint account, passport size photo, signature, आपका adsress और कुछ जरूरी जानकारी को भर के जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर देना होगा और साथ ही प्राप्ति रसीद लेनी होगी । नीचे बताए गए कुछ जरूर डॉक्यूमेंट है इन्हें सेल्फ अटेस्टेड करके जेरॉक्स उन्हें देना होगा :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासबुक
  • पासपोर्ट साइज की फोटो

Post Office MIS Scheme Interest Rate

Post Office Monthly Income Scheme का Interest Rate 01 January 2024 से बढ़ गयी हैं I 1 January 2024 से पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का इंटरेस्ट रेट 7.4 %  प्रति वर्ष हो चुका हैं I सबसे सुरक्षित माना जाने वाला ये दुसरा सबसे बेहतरीन स्कीम हैं जिसमे सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट हमें मिलता हैं I इसमें हमें किसी भी प्रकार की असुरक्षा नहीं होती I

01 January 2024 से पहले इस स्कीम में हमें 6.6% का इंटरेस्ट मिल रहा था I पर अब यह इंटरेस्ट रेट बढ़ कर 7.4 %  प्रति वर्ष हो चुका हैं I इसलिए आप भी अगर एक सुरक्षित योजना जिसमे इतना अचा इंटरेस्ट रेट मिल रहा हो का लाभ लेना चाहते हैं तो बिना देर किये इस योजना का लाभ ले I साथ ही असेही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमसे हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहे I

MIS Scheme Interest Rate Important Info

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में मिलने वाले इंटरेस्ट रेट के बारे में तो हमने ऊपर जानकारी दे दी। लेकिन इसके अलावा भी इंटरेस्ट रेट से संबंधित और भी बहुत सारी ऐसी की जानकारियां होती है। जो आपको जाननी बहुत ही आवश्यक है। वैसे ही कुछ जरूरी जानकारी हम यहां नीचे दे रहे हैं। आप इसे अवश्य पढ़ें और योजना का लाभ उठाएं:

  • इस स्कीम के तहत आपके द्वारा जमा किए गए पैसे का इंटरेस्ट आपको हर महीने के पुरे होने के बाद आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा और यह स्कीम के मैच्योरिटी तक चलता रहेगा।
  • फॉर्म भरते समय हमें जो इंटरेस्ट मिलता है जिसे हम interest payable on every month भी कहते हैं। यह claim किया जाता है। अगर अकाउंट होल्डर इस monthly interest को claim नहीं करते हैं तो उन्हें इंटरेस्ट के ऊपर additional interest का कोई भी एक्स्ट्रा लाभ नहीं दिया जाएगा। इसलिए समझदारी इसी में है कि हम इसके द्वारा मिलने वाले इंटरेस्ट को क्लेम कर दें और उसका लाभ ले।
  • मिलने वाला इंटरेस्ट आपके saving account में credit होता हैं I
  • स्कीम के तहत मिलने वाला interest taxable हैं I

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का लाभ कौन ले सकता हैं ?

आइये देखते हैं की इस स्कीम का लाभ कौन लोग ले सकते हैं, इसके लिए क्या योग्यता राखी गयी हैं I

  • Applicant का भारतीय नागरिक होना जरूरी हैं।
  • कोई भी adult
  • Minor होने पर minor के behalf में उसके गार्डियन का account open किया जा सकता हैं।
  • एक minor जिसकी उम्र 10 साल से ऊपर हो, उसके नाम से MIS account open किया जा सकता हैं।
  • अगर आप Joint account open करवाना चाहते हैं तो maximum तीन एडल्ट इस स्कीम पर जॉइंट अकाउंट का लाभ ले सकते हैं।

कितने पैसे जमा कर सकते हैं ?

इस post office monthly income scheme में हम minimum ₹1000 से पैसे जमा करके अपना अकाउंट खोल सकते हैं। अधिकतम ₹900000 सिंगल अकाउंट में जमा किया जा सकता है और अगर हम अमाउंट बढ़ाना चाहे तो हमें जॉइंट अकाउंट खोलने की जरूरत पड़े पड़ेगी जॉइंट अकाउंट में हम अधिकतम 15 लख रुपए तक जमा कर सकते हैं और उसमें इंटरेस्ट का लाभ ले सकते हैं।

दूसरी एक और जरूरी बात की अगर हम जॉइंट अकाउंट खुलवाते हैं तो उस जॉइंट अकाउंट में प्रत्येक मेंबर को इन्वेस्टमेंट और उसमें मिलने वाले इंटरेस्ट का लाभ का समान शेयर मिलता है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम की मचुरिटी

इस स्कीम को कम से कम 5 साल के लिए चलाया जाता है। 5 साल के बाद आप इसकी मैच्योरिटी के लिए प्रिसक्राइब्ड एप्लीकेशन फॉर्म को लेकर पासबुक के साथ उसे भर के जमा कर सकते हैं और आपको कल जम राशि का लाभ मिल जाएगा।

अगर किसी स्थिति में अकाउंट होल्डर की समय से पहले यानी की मैच्योरिटी से पहले अगर मृत्यु हो जाती है। तो इस पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम अकाउंट को मैच्योरिटी से पहले बंद किया जा सकता है। जो अमाउंट है वह नॉमिनी को रिफंड कर दिया जाता है। अगर इंटरेस्ट के बारे में बात करें तो अकाउंट क्लोज करने के ठीक 1 महीने पहले तक ही आपको इसका इंटरेस्ट रेट मिलेगा। इसके बाद आपको सारा का सारा अमाउंट नॉमिनी को दे दिया जाता है।

Pre Mature Closure Of Post Office Monthly Income Scheme Account

प्रीमेच्योर क्लोजर से संबंधित कुछ जरूरी नियम है जो इस पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम को खोलने से पहले आपको जान लेने चाहिए:

  • आपके द्वारा किए गए डिपॉजिट को अकाउंट ओपनिंग डेट के 1 साल तक हम नहीं निकाल सकते हैं।
  • अगर अकाउंट होल्डर किसी स्थिति में एक से तीन साल के बीच अपना अकाउंट क्लोज करना चाहता है। तो उन्हें प्रिंसिपल अमाउंट पर दो परसेंट का डिडक्शन पेनल्टी के रूप में देना पड़ता है। इसके बाद बचा हुआ अमाउंट उन्हें दे दिया जाता है। हालांकि आपको बता दे की इंटरेस्ट का लाभ आपको उस समय तक मिलता रहता है जब तक आपने स्कीम को ओपन रखा है।
  • ठीक उसी प्रकार अगर आप तीन से पांच साल के बीच अगर अपना अकाउंट क्लोज करते हैं तो यह डिडक्शन एक परसेंट हो जाता है और एक परसेंट का डिडक्शन पेनल्टी के रूप में आपके प्रिंसिपल अमाउंट से काटकर आपको बचा हुआ अमाउंट दिया जाता है।
  • प्रीमेच्योर क्लोजर के लिए या नॉमिनी को चेंज करने के लिए या फिर आदर किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट को सबमिट करने के लिए अलग-अलग तरह के फॉर्म की जरूरत पड़ती है आप इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन इनफॉर्म्स को डाउनलोड करके पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम को लेकर सारी जानकारी आपको उपलब्ध करवा दिया हैं। जैसे कि कौन इस स्कीम का लाभ ले सकता है, इसकी स्कीम में कितना इंटरेस्ट रेट मिलता है, इंटरेस्ट रेट से संबंधित जरूरी जानकारी । इस स्कीम में जमा किया गया पैसा कब मैच्योर होता है ? अगर मैच्योर होने वाले समय से पहले अगर हम अकाउंट क्लोज करवाते हैं, तो उसे स्थिति में क्या होता है ? इस तरह की तमाम जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल गई है ।

अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा है तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम से संबंधित आपकी सारी जानकारी सारी दुविधा दूर हो गई होगी। अब आप स्वयं निर्णय करे की यह स्कीम आपके लिए लाभदायक है या नहीं और आपसे निवेदन है कि हमारे इस पोस्ट को अपने परिवार जनों और दोस्तों के बीच ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि लोगों में जानकारी का अभाव न रहे धन्यवाद।

Leave a Comment

Whatsapp Group
Telegram channel