5 Best Tax Saving Options: Income Tax बचाने चाहते हैं तो Tax Concept जरुर जानें

Best Tax Saving options क्या हो सकते हैं, ऐसे कई तरीके होते हैं जिनसे हम अपने इनकम टैक्स को कम या income tax slab के अनुसार सही financial strategy के साथ ख़त्म भी कर सकते हैं I टैक्स और टैक्सेस बचानें से जुड़ी जानकारी लोगों को बहुत ही कम होती है।हमारे देश में लोगों को फाइनेंस से जुड़ी जानकारी बहुत ही कम है। यही वजह है जिसके कारण बहुत लोग टैक्स देना नहीं चाहते और बहुत ऐसे होते हैं जिन्हें tax saving करना नहीं आता है।

Whatsapp Group
Telegram channel
5 Best Tax Saving Options

Tax Saving Options

हम अपने आज के इस आर्टिकल में आपको tax saving options से जुड़ी 5 बेहतरीन जानकारी देने वाले हैं। जिनसे आपको अपना इनकम टैक्स बचाने में बहुत मदद मिलेगी। उससे पहले हम आपको यह बता दें कि फाइनेंस टैक्स जैसी जानकारी को आप सिर्फ एक आर्टिकल पद को पढ़कर के पूरी तरह से नहीं समझ सकते हैं या इसका लाभ नहीं ले सकते हैं।

इसके लिए आपको लगातार अपनी नॉलेज में बढ़ोतरी करनी होगी और इस फील्ड से जुड़ी जानकारी से हमेशा अपडेट रहना होगा। तभी जाकर के आप एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर या फिर आगे चलकर एक मजबूत कैपिटल बना। सकते हैं।

हमारा ब्लाग loantowealth.com इसी तरह की जानकारी आपको लगातार देता रहता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि अपने नॉलेज को बढ़ाने के लिए इस तरह के ब्लॉग को सब्सक्राइब करके रखें। इसे हमेशा जुड़ करके रहे ताकि सही जानकारी से आप लाभान्वित हो सके।

5 Best Tax Saving Options

ये वो 5 Best Tax Saving Options से जुड़े points हैं जिन्हें हम आगे आर्टिकल में विस्तार से समझायेंगे I इन्हीं 5 पॉइंट्स की मदद से हम आपको टैक्स सेविंग में होने वाली गलतियों से आपको बचाएंगे। जो कि अक्सर लोग किया करते हैं।

  1. Being Unaware Of Deductions
  2. National Pension System (NPS) Benefits
  3. Health Insurance Premiums
  4. House Rent Allowance Exemptions
  5. Equity Linked Savings Schemes (ELSS)
  6. Public Provident Fund (PPF)

Being Unaware Of Deductions

Income tax में deduction के लिए भारत सरकार द्वारा ही बहुत सारे स्कीम चलाई जा रही है। जिन स्कीम्स की मदद से भारत सरकार ही आपको प्रोत्साहित करती है कि आप अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करें और उसे इन्वेस्टमेंट से अपने income tax में deduction पाएं और इसका लाभ उठाएं।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह इनकम टैक्स डिडक्शन लोगों को section 80c के तहत मिलता है। ऐसे बहुत सारे गवर्नमेंट स्कीम है जो इस क्षेत्र 80c के अंदर आते हैं जैसे की public provident fund (PPF), equity linked saving Scheme (ELSS), national saving certificate,(NCC), employee provident fund (EPF) इत्यादि I

National Pension System (NPS) Benefits

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करके आपको कर से बचाने का मौका मिलता है। यह भारतीय सरकार द्वारा प्रबंधित एक वित्तीय योजना है जिसमें आप अपने भविष्य के लिए पैसा बचा सकते हैं। आपके निवेश की राशि पर कुछ कर्मचारी कर छूट देती हैं, जो आपकी आय को कम करती हैं और आपके टैक्स बिल को कम करने में मदद करती हैं।

आपके NPS खाते में निवेश किए गए पैसे का 10% राशि पर छूट मिलती है, जो की आपकी ग्रॉस आय की एक्सेम्प्शन के तहत आती है। इसके अलावा, आपके निवेश की राशि को सीमा तक इनकम टैक्स के लिए छूट भी मिलती है। इसका मतलब है कि जब आप निवेश करते हैं, तो आपकी आय में से एक भाग को कटौती के रूप में छोड़ दिया जाता है, जिससे आपको अधिक नकदी बचाने में मदद मिलती है।

इसके अतिरिक्त, NPS का एक और लाभ यह है कि आपके निवेश का उत्तरदायित्व केवल आपके ऊपर होता है, और यह आपको विभिन्न निवेश विकल्पों के लिए विकल्प प्रदान करता है।

सार्वजनिक पेंशन निधि के माध्यम से, आपका पेंशन निधि संगठन आपके पेंशन राशि को एक पेंशन प्राप्तकर्ता के रूप में व्यय करता है, जो आपके वित्तीय सुरक्षा के लिए सहारा प्रदान करता है।

Health Insurance Premiums

Health Insurance के premium के रूप में दी जाने वाली राशि पर भी आप अपने इनकम टैक्स में डिडक्शन पा सकते हैं। यह डिडक्शन सेक्शन 80D के तहत आप लोगों को मिलता है। आपको बता दें कि यह हेल्थ इंश्योरेंस आप अपने नाम पर, अपनी पत्नी के नाम पर, अपने बच्चों के नाम पर या फिर अपने पेरेंट्स के नाम पर भी करवा सकते हैं।

इन सारे स्थितियों में ही आपको इनकम टैक्स में डिडक्शन मिल जाता है। इसलिए अगर आपने भी अपना हेल्थ इंश्योरेंस नहीं करवाया है, तो बेशक आपको अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवाना चाहिए। जो कि आपको इनकम टैक्स बचाने में भी काम आता है और आपका भविष्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सुरक्षित होता है।

House Rent Allowance Exemptions

अगर आप भी salaried person हैं। आपको जब सैलरी मिलती है तो आपके सैलरी स्लिप में HRA लिखा एक टर्म होता है जिसे हाउस रेंट अलाउंस कहते हैं। यह हाउस रेंट अलाउंस भी आपको में सैलरी में इंक्लूड करके दिया जाता है। तो आपको बता दें कि इस हर यानी कि हाउस रेंट अलाउंस के लिए भी टैक्स डिडक्शन का प्रावधान है।

तो अगर आप कहीं पर रूम रेंट लेकर के रह रहे हैं, तो कोशिश करें कि हाउस रेंट अलाउंस के तौर पर आप कोई ऐसी पक्की रसीद और जरूरी डॉक्यूमेंट दे पाए। जिसके आधार पर आप यह क्लेम कर सके कि आपको उसे हाउस में रहने के लिए रेंट देना पड़ता है। यह स्लिप यह डॉक्यूमेंट आपके इनकम टैक्स डिडक्शन में बहुत ही हेल्पफुल साबित होंगे।

Equity Linked Savings Schemes (ELSS)

Best Tax Saving options के रूप में Equity Linked Savings Schemes (ELSS) को भी देखा जा सकता हैं I Equity Linked Savings Schemes (ELSS एक प्रकार का म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट है जो की प्राइमरी इक्विटी मार्केट में किया जाता है। यह आपका एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट भी बन सकता है।

आपको इस बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी दे दें कि यह 3 साल के लिए इसमें लॉकिंग पीरियड होता है। इससे पहले यानी की 3 साल से पहले आप इसे ओपन नहीं करवा सकते हैं। इन्वेस्टमेंट के तौर पर कहें तो आपको फायदा भी तभी होगा जब आप इसे लॉन्ग टर्म में करेंगे। इसलिए कहीं ना कहीं इसमें 3 साल का लॉकिंग पीरियड रखा गया है।

ELSS मैं मिलने वाला टैक्स डिडक्शन सेक्शन 80C के तहत मिलता है और एक लिमिट तक ही इसमें टैक्स डिडक्शन मिलता है। इसमें भी कुछ लिमिट दिए गए हैं। लेकिन आप यह आश्वस्त रहे कि इसमें आपको टैक्स डिडक्शन की सुविधा प्रदान की गई है।

Public Provident Fund (PPF)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड भारत सरकार की एक लांग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है। जिसके तहत आपको सेक्शन 80c के आधार पर टैक्स डिडक्शन मिलता है। इसमें मिलने वाला इंटरेस्ट रेट भी आपको 7.4% का अभी दिया जा रहा है। यह इंटरेस्ट रेट क्वार्टरली बेसिस पर रिवाइज्ड होता हैं।

इसकी एक और खास बात किया है कि PPF यानी कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड में इन्वेस्ट किया गया अमाउंट जो की maturity के बाद हमें प्राप्त होता है। यह पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है। मिनिमम 15 सालों के लिए आपको इसमें इन्वेस्ट करना ही पड़ता है। इसके बाद ही आप इसमें से पैसे निकाल सकते हैं। यह सबसे सुरक्षित सरकारी योजनाओं में से एक है।

PPF के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। हमने विस्तार से इस बारे में अलग से आर्टिकल लिखा है और इसकी सारी जानकारी बताई है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने 5 Best Tax Saving Options के बारे में विस्तार से जाना I ये 5 Tax Saving Options सिर्फ आपको टैक्स सेविंग की जानकारी ही नहीं देते हैं। बल्कि आपको अपने पैसे को सही जगह पर कहां इन्वेस्ट करना है। इसकी भी जानकारी देते हैं। यहां बताए गए इन पांच टर्म से अपने पैसे को सही जगह पर इन्वेस्ट कर सकते हैं और भविष्य में एक अच्छा कैपिटल अमाउंट बना सकते हैं।

आपसे अनुरोध है कि हमारे यहां आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने और भी दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें… धन्यवाद।।

Leave a Comment

Whatsapp Group
Telegram channel