भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है I Bharat Ka Sabse Bada Bank Kaun Sa Hai I

भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है (Bharat Ka Sabse Bada Bank Kaun Sa Hai) : नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग loantowealth.com में आप सभी का स्वागत है। हम आज के अपने इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है ? एक customer और एक investor के तौर पर हमें यह जानना जरूरी है कि हम अपना पैसा कहां रख रहे हैं किस बैंक में रख रहे हैं, बैंक के द्वारा हमें कौन सी सुविधाएं दी जा रही हैं ? तो आज हम इसी संबंध में अपने आज के इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे।

Whatsapp Group
Telegram channel
Bharat Ka Sabse Bada Bank Kaun Sa Hai
भारत का सबसे बड़ा बैंक

आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें, कि जब हम सबसे बड़े बैंक के बारे में बात करते हैं। तो हमारे पास दो तरह के बैंक आते हैं। एक प्राइवेट बैंक और दूसरे सरकारी बैंक। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक के बारे में बता रहें हैं।

हम उम्मीद है कि आपने समझ लिया होगा कि हम किस बैंक के बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन इस आर्टिकल में कुछ ऐसी जानकारियां दी गई है जो आपको उस बैंक में खाता खुलवाने से पहले उसे बैंक की सुविधाओं को लेने से पहले जरूर जानी चाहिए तो आपसे आग्रह है कि हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें और दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो अपने सभी दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करें।

भारत का सबसे बड़ा बैंक I Bharat Ka Sabse Bada Bank I

State Bank Of India Bharat Ka Sabse Bada Bank hai भारतीय स्टेट बैंक भारत के सरकारी बैंक होने के साथ-साथ एक मल्टीनेशनल बैंक के रूप में जाना जाता है यह बैंक फॉर्च्यून 500 कंपनियों में भी इसका नाम शामिल है आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक 29 foreign countries में अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस बैंक का हेड क्वार्टर मुंबई में है और सिर्फ बैंकिंग ही नहीं यह और भी बहुत सारी सुविधा और बिजनेस में डील करती है इस बारे में हम आगे जानेंगे।

भारत के अन्य सरकारी बैंकों के नाम

जैसा कि हमने अभी ऊपर बताया कि स्टेट बैंक आफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक में आता है I इस बैंक के पास सबसे ज्यादा शाखाएं सबसे ज्यादा सर्विसेज और सबसे ज्यादा कस्टमर है I इनके अलावा भी भारत के कुछ और सरकारी बैंक है उदाहरण के रूप में हमने उनके नाम दिए हैं:

  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank – PNB)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda – BOB)
  • केनरा बैंक ऑफ इंडिया (Canara Bank)
  • इंडियन ओवरसीज़ बैंक (Indian Overseas Bank – IOB)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  • इंडियन बैंक (Indian Bank)
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India – BOI)
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
  • दक्षिण भारतीय बैंक (South Indian Bank)
  • उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar Bihar Gramin Bank)
  • बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Bihar Gramin Bank)
  • झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक (Jharkhand Gramin Bank)

इनके अलावे भी हमारे देश में कई सरकारी और राज्य के सरकारी बैंक है हमने यहां केवल आपको एक उदाहरण के तौर पर जानकारी दी है। इस आर्टिकल में हमने स्टेट बैंक आफ इंडिया की महत्वपूर्ण जानकारियां देनी की कोशिश की हैं।

भारत का सबसे बड़ा बैंक SBI द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं

आइए जानते हैं की एक customer के तौर पर State Bank Of India हमे क्या क्या और किस तरह से सुविधाएं देती हैं :

  1. Retail Banking Services
  2. Corporate Banking Services
  3. Digital Banking Services
  4. Government Schemes
  5. Insurance Products and Services
  6. Loan Services
  7. Healthcare Services
  8. Community Development Initiatives
  9. Investment Banking
  10. Other Services

Retail Banking Services

एक सामान्य ग्राहक के रूप में स्टेट बैंक ऑफ़ हमें रिटेल बैंकिंग सर्विसेज के रूप में Bharat Ka Sabse Bada Bank हमें saving account, current account, उन अकाउंट्स के साथ fixed deposit (FD), Racurring Deposit (RD), Debit card, Credit Card की फैसिलिटी देता हैं।

Loan Services

साथ ही अपने फाइनेंशियल जरूरत के लिए अलग-अलग तरह के लोन जैसे की होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन इत्यादि। बेहतरीन इंटरेस्ट रेट और कस्टमर के सिविल स्कोर को देखते हुए अपनी सेवाएं देता है। Education loan को लेकर बात करें तो students की पहली पसंद होती है कि उन्हें एजुकेशन लोन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से मिल जाए। ऐसा बच्चें इसलिए भी चाहते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा एजुकेशन लोन में सबसे कम रेट ऑफ इंटरेस्ट लिया जाता है।

Government Schemes

रिटेल ग्राहकों के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा कई प्रकार के स्कीम समय-समय पर लाई जाती हैं। जिनमें किसान, स्टूडेंट, भारत के आम नागरिक, कई छोटे-मोटे बिजनेसमैन इत्यादि मौजूद होते हैं। इस तरह की सभी स्कीमों के लिए पहले भारत सरकार सबसे पहले स्टेट बैंक आफ इंडिया के साथ ही लिंक होती हैं । अपनी स्कीम का लोगों के बीच में आरंभ करती है। इसलिए भी स्टेट बैंक की सर्विसेज में हम गवर्नमेंट स्कीम्स को रखते हैं।

Corporate Banking Services

Corporate banking services वैसे लोगों के लिए है जो किसी न किसी प्रकार की बड़ी कंपनी को रन करते हैं। अपनी ऑर्गेनाइजेशन चलाते हैं। या फिर आप कह सकते हैं कि बड़े-बड़े इंडस्ट्रीज और कॉरपोरेट कंपनीज को मिलने वाली सुविधा जैसे: ट्रेड लोन, ट्रेड फाइनेंस, कैश मैनेजमेंट जैसी सर्विसेज प्रोजेक्ट को फाइनेंस करने जैसी सुविधाएं और कॉर्पोरेट टर्म्स इन में जुड़े होते हैं। यह सामान्य ग्राहक के लिए नहीं है। इसलिए हम इस बिंदु पर ज्यादा चर्चा न करते हुए आगे बढ़ते हैं।

Digital Banking Services

Bharat Ka Sabse Bada Bank State Bank of India digital banking service के रूप में हमें एक बहुत ही खास, जिसे हम Yono App के नाम से जानते हैं। इस ऐप की खासियत यह है कि आपको अपने किसी भी प्रकार के काम के लिए बैंक आने की जरूरत नहीं है। आपके डेबिट कार्ड, अप्लाई करना क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना हो, किसी प्रकार के लोन के लिए अप्लाई करना हो, FD या RD बैंक में open करना हो, यहां तक की आप बिना ATM के पैसे भी निकाल सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग की तमाम सुविधाएं और साथ ही साथ बड़े अमाउंट ट्रांसफर करने की सुविधा देता हैं। किसी भी बैंक के अकाउंट में अगर हमें कोई बहुत बड़ा अमाउंट ट्रांसफर करना हो तो योनो एप के माध्यम से हम उसे भी कर सकते हैं। यह इसकी मुख्य खासियत में से एक है। दूसरे बैंक के डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज में आप देखेंगे कि शायद आप बहुत बड़ा अमाउंट एक ही बार में ट्रांसफर ना कर सके । लेकिन स्टेट बैंक की योनो एप के द्वारा इसेके डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज के द्वारा आप सिर्फ एक क्लिक में संपूर्ण सिक्योरिटी के साथ एक बहुत बड़ा अमाउंट किसी के भी खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ता है।

Conclusion

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना कि भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है तो मैं फिर से आपको एक बार बता दूं की सरकारी बैंक हो या फिर प्राइवेट बैंक हो । जब भारत में सबसे बड़े बैंक के बारे में बात करते हैं तो उसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का नाम आता है। इस आर्टिकल में हमने बैंक के द्वारा दी जाने वाली मुख्य सुविधाओं के बारे में बताया है । अब हम यह जानते हैं कि स्टेट बैंक आफ इंडिया सबसे बड़ा बैंक कैसे हैं ? SBI की कुछ इंपॉर्टेंट पॉइंट्स को हम देखेंगे :

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फॉर्च्यून 500 कंपनियों में से एक है।
  • बैंकिंग क्षेत्र में स्टेट बैंक 25% मार्केट शेयर कैप्चर करता है।
  • इस बैंक के पास 48 करोड़ कस्टमर है। जो कि किसी भी बैंक के मुकाबले में सबसे ज्यादा है।
  • इस बैंक कि total branches के नंबर्स 22405 है।
  • Total numbers of ATM 65627
  • भारत के अलावे स्टेट बैंक दुनिया के 29 foreign countries में काम करती है।

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूले। भारत के सबसे बड़े बैंक के बारे में इस जानकारी को लोगों के साथ साझा अवश्य करें धन्यवाद।

Leave a Comment

Whatsapp Group
Telegram channel