EMI Par Mobile Kaise Le: 5 Easy Steps

EMI Par Mobile Kaise Le: नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हमारे पास अगर कम पैसे हो, तो भी हम उन कम पैसों में कैसे एक बढ़िया और अच्छा मोबाइल EMI पर कैसे ले सकते हैं ? सीधे तौर पर कहे तो EMI मोबाइल कैसे ले ? इसी बारे में हमारा आज का आर्टिकल आपको सारी जानकारी देगा।

Whatsapp Group
Telegram channel
EMI Par Mobile Kaise Le

Online Offline EMI Par Mobile Kaise Le

आप मुख्य रूप से इन दो तरीकों से ईएमआई पर मोबाइल खरीद सकते हैं। या तो आप online mobile खरीदने के लिए Flipkart और Amazon जैसी कमर्शियल वेबसाइट का use कर सकते हैं। जिसमें ईएमआई के लिए बहुत सारे ऑप्शंस दिए हुए होते हैं। या फिर आप ऑफलाइन मार्केट में जाकर के किसी भी फाइनेंस कंपनी की मदद से ईएमआई पर मोबाइल ले सकते हैं।

इन दिनों हर एक मोबाइल शॉप में आपको emi से मोबाइल खरीदने के लिए फाइनेंस कंपनी की सुविधा इस मोबाइल शॉप में उपलब्ध हो जाएगी। फाइनेंस करने के लिए आपको अलग से किसी कंपनी के पास जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल दुकान में बैठा शॉपकीपर ही आपको इसकी सुविधा दे देगा।

यही फाइनेंस की सुविधा आपको ऑनलाइन में भी मिल जाएगी। आगे हम विस्तार से जानेंगे कि ऑनलाइन में हमें कितने सारी सुविधाएं मिलती हैं। ताकि हम अपना मोबाइल ईएमआई पर ले सके।

Online EMI Par Mobile Kaise Le

ऑनलाइन emi पर मोबाइल लेने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल खरीद सकते हैं:

  • पसंदीदा मोबाइल का चयन करें: सबसे पहले, आपको वह मोबाइल चुनना होगा जिसे आप खरीदना चाहते हैं। मूल्य और सुविधाओं के अनुसार अपने आवश्यकताओं को ध्यान में रखें।
  • E-Commercial Site: Flipkart और Amazon जैसी वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा मोबाइल के प्राइस को देखें और किसी प्रकार के फेस्टिवल या ऑफर्स का इंतजार करें। भारत में अलग-अलग फेस्टिवल या summer season या winter sale, Big Billion sale जैसी ऑफर्स में मोबाइल अच्छे खासे सस्ते दाम पर हमें इन websites par डिस्काउंट में उपलब्ध हो जाते हैं।
  • Check EMI Payment Options: प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने के बाद उसके पेमेंट ऑप्शंस में जाकर के ईएमआई के ऑप्शंस को explore करें। इसमें आपको emi से पेमेंट करने के लिए बहुत सारे अलग-अलग ऑप्शंस मिल जाएंगे। जिनमें से कुछ इस तरह के ऑप्शंस आपको दिया हुआ होंगे जैसे की:
    • Credit card
    • Debit Card
    • Bajaj Finance
    • DMI Finance etc.
  • Submit Documents: कमर्शियल साइट पर बताया गया ऑप्शंस में किसी प्रकार के कोई डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। हां अगर आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन किसी फाइनेंस कंपनी वाले एप्लीकेशन को use करते हैं तो आपको जरूर डॉक्यूमेंट में जमा करने की जरूरत पड़ेगी। जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, आपका सिग्नेचर इत्यादि। साथ ही साथ अगर आप किसी ऑफलाइन स्टोर में जाकर के भी अगर मोबाइल को परचेस करते हैं। तो आपको उस दौरान कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने पड़ेंगे। मगर साधारण रूप से फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी कमर्शियल साइट पर ऊपर बताए गए पेमेंट के माध्यम में आपको किसी भी तरह के कोई डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • Chhose EMI Option: कमर्शियल साइट पर दिए गए ऑप्शंस में से किसी एक ऑप्शन को अपनी सुविधा के अनुसार चयन करें। उसी आधार पर ईएमआई को लगातार समय पर देते रहें, ताकि आपका सिबिल स्कोर बना रहे।

Credit Card or Debit Card

अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके ईएमआई पर हम मोबाइल ले सकते हैं। इनमें भी हमें मुख्य रूप से तीन बैंक्स के ऑप्शन सबसे ज्यादा मिल जाएंगे, जो हमें सबसे ज्यादा ऑफर देते हैं और हमारी खरीदारी को सुविधाजनक बनाते हैं। मैं तीन बैंक के क्रेडिट कार्ड का नाम आपको बता दूं ताकि आपको जानकारी रहें

  • HDFC Bank
  • Axis Bank
  • ICICI Bank
  • SBI

इन चारों बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर आपको हमेशा से मोबाइल या फिर कोई और product online purchase करने हो जिसमें आपको EMI की सुविधा चाहिए हो तो आपको बहुत सारे ऑफर्स मिल जाएंगे और price में आपको छूट भी मिल जाएगी।

Conclusion

दोस्तों हमारे अपने इस आज के आर्टिकल पर हमने देखा कि किस तरह से पांच इजी स्टेप्स को फॉलो करके हम ईएमआई पर एक अच्छा मोबाइल खरीद सकते हैं। हमने यह भी बताया कि कैसे हम ईएमआई के ऑप्शंस का लाभ ले सकते हैं। महीने के नाम मात्र पैसों को ईएमआई में डालकर अच्छा और बेहतरीन मोबाइल ले सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment

Whatsapp Group
Telegram channel