Paise Se Paisa Kaise Kamaye 5 Best Tarike: नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि पैसे से पैसा कैसे कमाए। आपने देखा होगा कि अक्सर लोग अमीर कैसे बने ? अमीर बनने को लेकर के बात करते हैं। तुरंत पैसा कैसे कमाए, बैठे-बैठे पैसा कैसे बनता रहे। जैसी अनेक बातों पर चर्चा करते हैं। ऐसे कई तरीके ढूंढते रहते हैं जिससे कि घर बैठे हम पैसा कमाते रहे और अमीर बन सके।
Paise Se Paisa Kaise Kamaye: 5 Best Tarike
आज हम आपको ऐसे ही पांच तरीके बताने वाले हैं। जिनसे आपको यह समझ में आएगा कि कैसे हम पैसे से पैसा कमा सकते हैं। किस प्रकार आप घर में बैठे हुए अपने पैसों का सही इस्तेमाल करके पैसा बना सकते हैं और अमीर बन सकते हैं। तो आर्टिकल में बने रहे और इन पांच तरीकों को जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
- Invest in Share Market and Mutual Fund
- Invest In Real Estate
- Start Online Business
- Invest In Gold
- Invest In Education
Invest in Share Market
अगर आप पैसे से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले उपाय जो है वही रहेगा कि आप share market और mutual fund में इन्वेस्ट करना स्टार्ट करें। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे से पैसा कमाने को हमने प्रथम नंबर पर सबसे पहले नंबर पर इसलिए रखा है की एकमात्र शेयर मार्केट ही है जो आपको compound interest का पावर देता है। इस कंपाउंडिंग इंटरेस्ट से एक बहुत ही बड़ा अमाउंट लॉन्ग टर्म में तैयार होता है।
अब शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए जरूरी है आपको की शेयर मार्केट के छोटे-बड़े बारीकियों को सिखाना होगा समझना होगा। तभी जाकर आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं शेयर मार्केट में भी दो तरह की इन्वेस्टमेंट होते हैं। पहले शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट और दूसरा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट। तीसरा एक और तरीका होता है जो की ट्रेडिंग कहलाता है। हमारे सलाह रहेंगे कि आप सबसे पहले कुछ समय अपना शेयर मार्केट को सिखाने में दिन उसके बाद इसे पैसा बनाने के बारे सोचें।
Mutual Fund Investment
जिन लोगों को शेयर मार्केट का ज्ञान नहीं है और वह शेयर मार्केट के ही एक दूसरे पहलू से पैसे कमाना चाहते हैं । तो वैसे लोगों को म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करके पैसों से पैसे कमाना चाहिए। अगर आप शेयर मार्केट सीखने में भी समय नहीं देना चाहते या फिर आपको शेयर मार्केट समझ में नहीं आ रहा है तो आपके लिए म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना बिल्कुल ही सही है।
म्युचुअल फंड में आपका पैसा किसी भी बैंक में दिए जाने वाले इंटरेस्ट से कहीं ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है और इससे मोटा पैसा बनता है। हालांकि शेयर मार्केट हो या म्यूचुअल फंड हो यह दोनों ही बाजार के अनुसार रिस्क से भरा है। लेकिन फिर भी आप इनमें एक कैलकुलेटेड रिस्क के साथ पैसा बना सकते हैं।
Invest In Real Estate
Paise Se Paisa Kaise Kamaye रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करके अपने पैसों को दुगना तिगुना करना एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जाता है। अब रियल एस्टेट के रूप में आप जमीन खरीदे या फिर प्रॉपर्टी परचेज करें कंस्ट्रक्शन में इन्वेस्ट करें। यह तमाम चीज रियल एस्टेट में आती हैं। इन सभी में से आपको जिन चीज में भी सहूलिया सुविधा हो आप उसमें जा सकते हैं।
आपने देखा होगा कि जब शेयर मार्केट में लोग बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट नहीं करते थे। यानी कि शेयर मार्केट से पहले से भी रियल स्टेटमेंट इन्वेस्ट करके पैसे कमाना लोगों ने बेहतरीन अवसर के रूप में देखा है। इसमें आपको एक चीज की सावधानी बरतने की जरूरत है और अपना दिमाग चलाने की जरूरत है।
आने वाले समय में आपको जो क्षेत्र या फिर आपके आसपास का वह इलाका आपको ध्यान देना है कि आने वाले 5 सालों में 10 सालों में वह कौन सा क्षेत्र है। जो डेवलप कर सकता है। जहां और भी बहुत सारी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो सकते हैं। उन क्षेत्रों में जमीन का खरीदना हो या फिर कंस्ट्रक्शन या बिल्डिंग का बनाना या परचेज करना हो। तभी जाकर के आपको एक बेहतर इन्वेस्टमेंट और एक बेहतर दाम मिल सकते हैं।
Start Online Business
ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करना या फिर अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ले जाना। यह दोनों ही चीज आपस में एक दूसरे से जुड़ी हुई है। अगर आप चाहते हैं कि लगातार आपका बिजनेस आपको पैसा देता रहे, टाइम के साथ उसमें ग्रोथ होता रहे तो अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ले जाना बहुत जरूरी है।
चाहे आप इंस्टाग्राम की मदद ले, फेसबुक की मदद ले, ट्विटर की मदद ले या फिर किसी भी तरह के ऐसे सोशल प्लेटफॉर्म का use करें। लेकिन अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने के लिए आपको जरूर से जरूर कोशिश करनी चाहिए।
कहीं ना कहीं आपको अपने बिजनेस को लेकर के वेबसाइट डेवलप करनी चाहिए, यूट्यूब चैनल के माध्यम से उसका प्रमोशन करना चाहिए तभी जाकर आप इस बढ़ते डिजिटल दौर में पैसों के सही इस्तेमाल से अपने बिजनेस को ग्रोथ कर सकते हैं।
आज हर एक बिजनेस चाहे वह छोटी कंपनी हो या बड़ी कंपनी हो सभी सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। एक trending reels या का कोई viral video उनके बिजनेस को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए काफी है।
Invest In Gold
हमारे देश भारत में गोल्ड का बिजनेस त्योहारों उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ा हुआ है। हमारे देश में हमेशा त्यौहार बने रहते हैं। शादी विवाह के कार्यक्रम चलते रहते हैं। जिस वजह से गोल्ड की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। सोनी को एक अलग तरह के कैपिटल के रूप में देखा जाता है। मुश्किल समय में काम आने के लिए बहुत ही अच्छा पूंजी बन जाता है।
दूसरी बात आप आज से 5 साल पहले गोल्ड के दामों को देखें तो आपको लगेगा कि आपने उसे समय क्यों नहीं खरीदा था। आज सोने के भाव आसमान छू चुके हैं। जिन लोगों ने आज से 5 साल 7 साल पहले सोने की खरीदारी करके रखी होगी वह आज लखपति और करोड़पति बन गए होंगे। गोल्ड एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जो हमेशा growth की ओर जाता है।
इस इन्वेस्टमेंट में कभी भी आपको डाउनफॉल नहीं मिलता है। हमेशा से सोने के दाम बढ़ते रहते हैं। आज अगर सोने का भाव ₹54000 प्रति ग्राम है आने वाले 5 सालों में यह ₹80000, ₹90000 तक जा सकता है। इसलिए अगर आप भी अपने पैसों से पैसे बनाना चाहते हैं। घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आज ही गोल्ड में इन्वेस्ट करें और अपना भविष्य सुरक्षित बनाएं।
Invest In Education
से से पैसे कैसे कमाए इसमें हमारा पांचवा और आखिरी सबसे जरूरी तरीका है। इन्वेस्ट इन एजुकेशन यानी कि अपने सेल्फ डेवलपमेंट और एजुकेशन में इन्वेस्टमेंट करें। देखिए मित्रों और दोस्तों समय लगातार बदल रहा है आज से 5 साल पहले जो स्थितियां थी आज वह स्थितियां नहीं रही हैं। फिर चाहे वह हम इंटरनेट की बात करें टेक्नोलॉजी की बात करें या फिर अलग तरह के skill की बात करें।
कैसे आज डिजिटल skill आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे स्किल लोगों को और टेक्नोलॉजी को बदल रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि हम अपने एजुकेशन में इन्वेस्टमेंट करें। एजुकेशन में इन्वेस्टमेंट कभी भी बेकार नहीं जाता है।
यह ठीक ऊपर बताए गए उन चार तरीकों की तरह है जो कि आपको आगे बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए नई-नई चीजों को सिखाना, वक्त के साथ जो बदलाव हो रहे हैं। उसके अनुसार अलग-अलग स्किल को सीख कर उन्हें अपने बिजनेस में अपने लाइफस्टाइल में अपने लाइफ साइकिल में अप्लाई करना ही एजुकेशन का सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है। जिससे कि आप पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आपको हमारे आर्टिकल अच्छा लगा हो तो उसे लोगों के साथ जरूर शेयर करें और अपने भविष्य के निर्माण में आगे बढ़े।