शेयर मार्केट कैसे सीखे (Share Market Kaise Sikhe 5 Best Tips) : ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लोग हमेशा से अलग-अलग तरीकों को ढूंढते रहते हैं। उन तरीकों में से ही एक तरीका है शेयर मार्केट से पैसे कमाना। शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए हमें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होती है। हम एक स्मार्टफोन के मदद से, घर बैठे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके उसमें इनवेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते हैं।
भारत में शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले लोगों की संख्या आज भी बहुत कम है लेकिन जैसे-जैसे लोगों में जानकारी बढ़ रही है लोग इस और आकर्षित हो रहे हैं और मार्केट की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम शेयर मार्केट कैसे सीखे, ट्रेडिंग कैसे सीखे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट क्या होता है, शेयर मार्केट का गणित क्या हैं? कुछ ऐसी बेसिक जानकारियां होती हैं जो हमें पहले जाननी होगी तभी जाकर के हम सही मायने में शेयर बाजार में सफलता पा सकते हैं।
शेयर बाजार क्या है ?
शेयर मार्केट कैसे सीखे इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि शेयर मार्केट क्या है तो लिए हम पहले जानते हैं कि शेयर मार्केट क्या है : शेयर मार्केट जिसे हम स्टॉक मार्केट के भी नाम से जानते हैं । आसान शब्दों में कहें तो यह देश के अलग-अलग सेक्टर के अलग-अलग कंपनियों का बाजार है जहां पर कंपनी अपने शेयर्स को लोगों के बीच में national stock exchange (NSE) और bombay stock exchange (BSE) के माध्यम से खरीदने और बेचने का काम करती है।
कंपनी के शेयर्स जिसे हम हिंदी में कंपनी के छोटे-छोटे हिस्से कह सकते हैं। इन हिस्सों को शेयर्स के रूप में लोग खरीदते और बेचते हैं। इनकी खरीद बिक्री के माध्यम से ही लोग पैसे कमाते हैं।
NSE BSE क्या हैं ?
NSE BSE Kya Hai In Hindi : NSE का फुल फॉर्म नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और BSE का फुल फॉर्म बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज होता हैं। आसान शब्दों में आपको बताए तो nse aur bse share market की दो मंडिया हैं। जहां कंपनीज के स्टॉक listed होते हैं। रजिस्टर होते हैं। NSE और BSE में लिस्टेड होने के बाद ही हम किसी कंपनी के शेयर को खरीद या बेच सकते हैं।
शेयर मार्केट कैसे सीखे : 10 Basic Steps
शेयर मार्केट कैसे सीखें इसके लिए हम आपको नीचे बुलेट प्वाइंट्स में पांच ऐसे बेसिक और सिंपल स्टेप बता रहे हैं। जिन्हें फॉलो करके आप शेयर मार्केट सीख सकते हैं और शेयर मार्केट में पैसे कमा सकते हैं। आगे हम आपको कुछ ऐसे books और उनके writer के भी नाम बताएंगे जिनके किताबों को पढ़कर के भी आप शेयर मार्केट के बारे में deep knowledge gain कर सकते हैं, शेयर मार्केट का गणित समझ सकते हैं । सबसे पहले आप इन पांच बेसिक स्टेप्स को देखें और उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- Open Demat Account In Any Trusted App
- Explore The App
- Activate Future & Options Segement
- Learn Some Basics
- How to add funds (Add small amount of Fund (e.g Rs 1000)?
- How to withdrawl money ?
- How to purchase share ?
- How to invest ?
- How to trade ?
- Learn From Youtube
- Find Some Stocks of less amount
- Join Some Basic Share market course.
- Take part in online and offline free seminar.
- Learn Books.
- Apply everything in your tnvestment.
Open Demat Account
किसी भी चीज को सीखने के लिए हमें थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल के भी जरूरत होती है। इसलिए हम शेयर मार्केट सीखने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल साथ-साथ करेंगे। हमारा सबसे पहला स्टेप होगा कि हम अपने smartphone की मदद से अपना सबसे पहले अपना डिमैट अकाउंट खोले। बिना डिमैट अकाउंट खोले हम ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं।
आप किसी भी ट्रस्टेड एप्लीकेशन पर अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। जैसे : Angel one, Zerodha, 5 Paisa, Grow App etc.
मैंने example के तौर पर कुछ कंपनी के application का नाम बताया है जिनमें डिमैट अकाउंट आप खोल सकते हैं। इनके अलावा भी और भी कई applications है जिन पर आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। आपको यही सलाह रहेगी कि किसी भी कंपनी का एप्लीकेशन को use करने से पहले उनके द्वारा चार्ज किए जाने वाले ट्रेडिंग चार्जेस के बारे एक बार ध्यान पूर्वक पढ़ ले। ताकि स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते वक्त आपको trading charge or buying and selling charges बहुत ज्यादा pay ना करना पड़े।
Documents Required To Open Demat Account
किसी भी कंपनी की एप्लीकेशन पर डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कुछ इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। जिनकी मदद से ही आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। इन डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी आपको इन एप्लीकेशंस पर अपलोड करनी होती है।
इनके माध्यम से आपका personal verification, आपकी ID का verification होता है और लगभग 24 घंटे के अंदर आपका डिमैट अकाउंट ओपन हो जाता है। ये उन डॉक्यूमेंट्स के नाम हैं जिनकी जरूरत आपको डिमैट अकाउंट ओपनिंग के समय पड़ेगी।
- Mobile number
- Adhaar card linked with mobile number
- Pan card
- Bank Account linked with Adhaar and mobile number
- Selfi used as photo
- Digital signature
- Bank statement to activate Future and Options Segment
यह सारे डॉक्यूमेंट आपको सॉफ्ट कॉपी के रूप में चाहिए होते हैं, ताकि आप एप्लीकेशन मैंने अपलोड कर सकें।
Explore The App
अपने जिस एप्लीकेशन में अपना डिमैट अकाउंट ओपन किया है सबसे पहले आपको उस एप्लीकेशन को एक्सप्लोर करना सीखना पड़ेगा। एक्सप्लोर करने का मतलब है कि अलग-अलग एप्लीकेशन में अलग-अलग फैसिलिटी दी जाती है। इसके माध्यम से आप कंपनी के बारे में शेयर मार्केट के बारे में उसके टेक्निकल एंड फंडामेंटल रिसर्च एंड एनालिसिस को आसानी से समझ सकते हैं। ये आपको समझने मदद करेगा की शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए, अलग-अलग एप्लीकेशन पर अलग-अलग जानकारी के माध्यम होते हैं।
Mid cap, small cap, large cap companies उसके technicals, fundamentals, quarterly result, profi and loss ideas, financial expectations जैसी कई जानकारी होती हैं। जो की application अपनी ओर से हमे हेल्प करता हैं। ऐसी और कई तरह की जानकारी होती है जो हमें अलग-अलग एप्लीकेशन के द्वारा मिलते रहती है तो इस तरह से हमें सबसे पहले एप्लीकेशन को एक्सप्लोरर करना सीखना और समझना होगा।
Learn From YouTube For Beginners
वैसे लोग जो stock market में बिल्कुल beginer है और जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट कैसे सीखे ? तो उनके लिए सबसे जरूरी है कि वह ज्यादा से ज्यादा शेयर मार्केट से संबंधित आर्टिकल इंटरनेट के माध्यम से पढ़ें और यूट्यूब के माध्यम से स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी हासिल करें की किस प्रकार से अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां होती है।
कौन से ब्लू चिप स्टॉक है। मिड कैप, स्माल कैप, मीडियम कैप कंपनियों क्या है ? उनके रिजल्ट्स कब आते है, कैसे इंटरनल एंड एक्सटर्नल रीजन की वजह से मार्केट प्रभावित होता है। कंपनी के रिजल्ट के कारण कैसे शेयर्स के दाम ऊपर और नीचे जाते हैं। इस तरह की छोटी-छोटी चीजों को यूट्यूब के माध्यम से एक्सपर्ट्स के वीडियो देखकर के आप सीख सकते हैं।
YouTubers आपको अपने हर विडियो में बताएँगे की शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए I आपको उनसे केवल सीखना हैं उन्हें blindly follow नहीं करना हैं i इस बात का ध्यान रखें I
Take part in online and offline free seminar.
बहुत सारे brokerage companies and financial advisor के द्वारा जागरूकता बढ़ाने के लिए फ्री में ऑनलाइन और ऑफलाइन सेमिनार organise कराए जाते हैं। ताकि आप जनता शेयर मार्केट को सीख कर उसे पैसे कमा सके। आपको जरूरत हैं तो बस इन seminar को join कर के इनसे सीखने की। क्योंकि इन सेमिनार में एक्सपर्ट्स के द्वारा बहुत सारी अच्छी अच्छी जानकारी दी जाती हैं। आपको stock market में profit कमाना सिखाया जाता हैं। Discipline and rule regulations के साथ ट्रेडिंग करना सिखाया जाता हैं।
5 Best Tips For Share Market Kaise Sikhe
- अलग-अलग सेक्टर के fundamental strong companies के बारे जानने की कोशिश करें I
- शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स, Successful investors के suggestions को सुने और उनसे सिखने की कोशिश करें I
- stock market में invest करने के दौरान discpline रखे , अपने emotions को control में रखें I
- Share Market सिखाने वाले books पढ़े और उसे ट्रेडिंग के दौरान implement करें I
- अपने Funds और Budget को समझते हुए इन्वेस्ट करें I